बरेली, सितम्बर 26 -- यूपी के बरेली में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनका प्रदर्शन का कार्यक्रम तय है और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए। मौलाना के ऐलान के बाद आईएमसी के पदाधिकारियों को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया और जगह-जगह पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है। मस्जिद तक जाने वाले रास्ते पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिए गए हैं। मौलाना ने सोशल मीडिया पर वायरल आईएमसी के लेटरपैड को फर्जी करार देते हुए आरोप लगाया कि यह कुछ मुखबिरों की साजिश है। उन्होंने कहा कि गलतफहमियां फैलाने के लिए इस तरह की हरकत की गई है। मौलाना ने साफ किया कि शुक्रवार (आज) को नोमहला मस्जिद में दोपहर 2 बजे नमाज के बाद वह ज्ञापन देंगे और फिर पत्रकार...