बदायूं, अक्टूबर 11 -- बरेली बवाल के आरोपी मौलाना तौकीर पर एक और शिकंजा कसा गया है। फतेहगढ़ केंद्रीय कारागार में बंद मौलाना तौकीर रजा पर उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की एक सहकारी समिति का 28,000 रुपये से अधिक बकाया है और इस राशि को वसूलने के प्रयास जारी हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सहकारी समिति के अधिकारियों ने बताया कि तौकीर रजा ने 1997 में जिले के रसूलपुर पुठी में साधन सहकारी समिति से 5,055 रुपये का कर्ज लिया था जो अब बढ़कर 28,346 रुपये हो गया है। समिति के सचिव हृदयेश कुमार सिंह ने बताया कि जब वह समिति के ऋण चूककर्ताओं की सूची की समीक्षा कर रहे थे तभी उन्हें मौलाना तौकीर रजा का नाम मिला। उन्होंने बताया कि आगे की जांच में पता चला कि यह वही मौलाना तौकीर रजा हैं जिनका नाम बरेली हिंसा के सिलसिले में सामने आया था। सिंह ने बताया ...