वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 23 -- बरेली जिले के फरीदापुर चौधरी क्षेत्र में विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आलीशान बारातघर पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह बारातघर मौलाना तौकीर के करीबी वाजिद बेग का बताया जा रहा है। बीडीए के मुताबिक करीब 1200 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला बेग मैरिज होम अवैध रूप से बनाया गया था। मंगलवार की सुबह 11 बजे बीडीए की टीम फरीदापुर चौधरी पहुंची। 3 बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। प्राधिकरण की ओर से पहले ही इस बारातघर को अवैध घोषित किया जा चुका था। 6 अक्टूबर को बीडीए ने कार्रवाई करते हुए इसे सील कर दिया था, लेकिन नियमों का उल्लंघन पाए जाने के बाद अब ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। बीडीए के संयुक्त सचिव दीपक कुमार का कहना है कि निर्माण के लिए न तो मानचित्र स्वीकृत कराया गया था और न...