वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 24 -- उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ बरेली विकास प्राधिकरण और प्रशासन की सख्ती लगातार दूसरे दिन भी देखने को मिली। फरीदापुर चौधरी इलाके में स्थित बेग मैरिज हॉल, जो मौलाना तौकीर के करीबी से जुड़ा बताया जा रहा है, उस पर बुधवार को भी बुलडोजर चलाया गया। मंगलवार को बीडीए की टीम ने मैरिज हॉल के एक हिस्से को ध्वस्त किया था। इसके बाद बुधवार को टीम दोबारा मौके पर पहुंची और बचे हुए हिस्से को भी गिराना शुरू कर दिया। कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा।19 सितंबर को रची गई थी बवाल की साजिश पुलिस जांच में सामने आया है कि 26 सितंबर को बरेली में हुए बवाल की साजिश पहले ही रच ली गई थी। पुलिस को शक है कि 19 सितंबर को मौलाना तौकीर अपने साथियों के साथ इलाके में पहुंचे ...