बरेली, नवम्बर 14 -- बरेली, विधि संवाददाता। जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा खां की कोतवाली में दर्ज तीन मामलों की जमानत अर्जियों पर सुनवाई टल गई। मौलाना के अधिवक्ता की अर्जी पर विशेष जज अमृता शुक्ला ने तीनों अर्जियों में सुनवाई को 17 नवंबर की तारीख नियत की है। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के बुलावे पर जबरन इस्लामिया इंटर कॉलेज ग्राउंड जाने की कोशिश कर रही भीड़ ने 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद बवाल कर दिया था। 10 स्थानों पर पुलिस पर पथराव व फायरिंग की गई थी। पुलिस का वायरलेस सेट और एंटीराइट गन भी लूट ली गई थी। पुलिस ने इस बवाल में 10 मुकदमे दर्ज किए थे। इस प्रकरण में अब तक मौलाना तौकीर रजा को फतेहगढ़ जेल में बंद है। इस बवाल से संबंधित 10 और वर्ष 2019 में सीएए-एनआरसी विरोध के एक अन्य समेत 11 मुकदमों में मौला...