बलरामपुर, अक्टूबर 25 -- सादुल्लाह नगर,संवाददाता। जावेद जामे मस्जिद सादुल्लानगर में जमीयत उलमा हिंद के ईकाई जिला बलरामपुर की बैठक हुई। इसमें नए कार्यकारिणी के चुनाव को प्रस्ताव रखा गया। सर्वसम्मति से मौलाना ज़ुबैर क़ासमी को जिला अध्यक्ष और मौलाना वजीहुल्लाह क़ासमी को महासचिव चुना गया। जबकि मौलाना मोहम्मद क़ासिम सईदी को खजांची की जिम्मेदारी सौंपी गई। जमीयत उलमा उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि मौलाना अब्दुल हई आज़मी (अध्यक्ष पूर्वी ज़ोन) और मुफ्ती जमी़लुर्रहमान (महासचिव, पूर्वी ज़ोन) की देखरेख में चुनाव का प्रस्ताव रखा गया। जिसमें सभी सदस्यों ने एकमत होकर जिलाध्यक्ष, महासचिव व खजांची के पदों पर नामित किए गए पदाधिकारियों के पक्ष में अपनी सहमति दी। मौलाना ज़ुबैर क़ासमी ने कहा कि जमीयत उलमा हमेशा समाज और मुल्क की बेहतरी के लिए काम करती रही है। हम शिक...