मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चंदवारा नबाब रोड के एक मौलाना के सोशल मीडिया पर अश्लील और आपत्तिजनक कॉमेंट करने का मामला सामने आया है। घटना 21 मई की रात करीब 11 बजे की है। इस बाबत मौलाना ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। इसमें पक्की सराय अली मिर्जा रोड के रहने वाले एक व्यक्ति को आरोपित बनाया है। साथ ही इसका स्क्रीन शार्ट भी पुलिस को सौंपा है। मौलाना का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...