मैनपुरी, जुलाई 29 -- सपा सांसद पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को सपा के प्रतिनिधि मंडल ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। सपाइयों ने कहा कि जिस लहजे में आरोपी ने सपा सांसद को निशाना बनाया वह उसकी और उसके समर्थकों की दूषित मानसिकता को दर्शाता है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की मांग सपा नेताओं द्वारा की गई है। सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य के नेतृत्व में सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और एसी को सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष ज्योति मैसी की तरफ से शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। इस प्रार्थना पत्र में कहा गया कि मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव पर कथित मौलाना साजिद रशीद ने जो अशोभनीय टिप्पणी की है इसके लिए उस पर कार्रवाई की जाए। उसने जो टिप्पणी की ...