अंबेडकर नगर, नवम्बर 25 -- दुलहूपुर, संवाददाता। मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज जलालपुर में शिक्षाविद् एवं समाज सुधारक मौलाना डॉ कल्बे सादिक की पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना सुहैल असगर सालसी ने की। उन्होंने कहा कि मौलाना साहब ने शिक्षा को इबादत का दर्जा देकर समाज के वंचित वर्गों के जीवन में ज्ञान की रोशनी फैलाई। कॉलेज के प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी ने कहा कि उनका शिक्षा मॉडल आज भी हजारों विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक है। प्रधानाचार्या गुलिस्तां अंजुम ने छात्राओं के चरित्र, नैतिकता व सेवा भावना के विकास को मौलाना साहब की सोच का मूल बताया। इसके अलावा मास्टर आलमदार हुसैन, डॉ पूजा सिंह, अतिकुर्रहमान, रामजी तिवारी, मोहम्मद हस्सान रब्बानी व अन्य ने उनके सामाजिक व शैक्षणिक योगदानों को ऐतिहास...