नई दिल्ली, जुलाई 8 -- यूपी के बहराइच जिले में शिया धर्म के रहबर-ए- मोअज्जम अयातुल्लाह खामेनेई के पोस्टर पर डंडा मारने के आरोपों के मामले ने तूल पकड़ा है। शिया धार्मिक नेता मौलाना कल्बे जवाद ने ऐसी हरकत करने वाले पुलिस अफसर पर कार्रवाई करने और उसकी जांच करने की मांग की है। कहा है कि डंडा मारने वाले पुलिस अफसर का सपा से कनेक्शन हो सकता है। इजराइल एम्बेसी से लिंक की भी जांच होनी चाहिए। नानपारा में रविवार को आशूरा के जुलस में अकीदतमंद अयातुल्लाह खामेनेई का पोस्टर लिए चल रहे थे। इस बीच कथित तौर पर एक सब इंस्पेक्टर ने पोस्टर पर डंडा मार दिया और अभद्र टिप्पणी की। इस पर समुदाय के लोग भड़क गए। आधे घंटे तक जुलूस में हंगामा रहा। इसे लेकर अब मौलाना कल्बे जवाद ने बयान जारी किया है। वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह कह रहे हैं कि इस मामले की जांच होनी चाहि...