लखनऊ, अक्टूबर 27 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता करबला अब्बास बाग और हुसैनाबाद ट्रस्ट की संपत्तियों पर जारी अवैध कब्जों और इमामे जुमा मौलाना कल्बे जवाद नकवी पर जमीन माफियाओं द्वारा किए गए हमले के विरोध में करबला अब्बास बाग ठाकुरगंज में एक विरोध सभा हुई। जिसमें विभिन्न धर्म और समुदाय के लोग शामिल हुए। सभी ने वक्फ संपत्तियों पर हो रहे अवैध निर्माण की निंदा की तथा मौलाना पर हुए हमले के अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली ने कहा कि मुसलमानों को अपने सारे मतभेद भुलाकर एकजुट होना होगा। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की मुहीम वक्फ की रक्षा में मौलाना कल्बे जवाद नकवी के साथ हैं और जब भी ज़रूरत होगी, वह लखनऊ आने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि औकाफ हमारी मिलकियत हैं। शेख ताहिर अ...