नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- फरीदाबाद आंतकी मॉड्यूल और दिल्ली धमाका के बाद देश भर में पल रहे कट्टरपंथी नेटवर्क को कुचलने में जुटी खुफिया एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। इस कड़ी में आजमगढ़ के एक सरकारी मान्यता प्राप्त मदरसा शिक्षक मौलाना शमशुल हुडा खान का नाम सामने आया है। जांच में पाया गया कि मौलाना ब्रिटिश नागरिकता ले चुका है और पाकिस्तान-समर्थित समूह से जुड़कर भारतीय युवाओं को कट्टरपंथ की ओर धकेलने का काम कर रहा था। कई मदरसे और मौलानाओं की गतिविधियां खुफिया एजेंसियों के रडार पर है। फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल के पर्दाफाश के बाद खुफिया एजेंसिया कट्टरपंथ को लेकर सतर्क हो गई है। आने वाले वाले दिनों में देश भर में कट्टरपंथ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है। इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) ने कट्टरपंथ को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती मानते...