सुल्तानपुर, नवम्बर 9 -- सुलतानपुर, संवाददाता। सैदपुर चीनी मिल के पास रविवार को अंजुमन इत्तेहाद बैनुल मुसलेमीन के बैनर तले सालाना मजलिस का आयोजन किया गया। इसमें मौलाना सै. कमर हसनैन देहलवी और मौलाना सै. नामदार अब्बास देहलवी ने मजलिस को संबोधित किया। मौलाना कमर हसनैन ने पैगंबर मोहम्मद के संदेशों पर विस्तार से चर्चा की। मौलाना कमर हसनैन ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद ने फरमाया है कि आखिरी जमाने में हमारी उम्मत पांच चीजों से मोहब्बत करेगी और पांच चीजों को भुला देगी। उन्होंने बताया कि उम्मत दुनिया से मोहब्बत कर आखिरत (कयामत) को भुला देगी। इसी तरह, माल से मोहब्बत कर हिसाब को, मखलूक (इंसान) से मोहब्बत कर खालिक को, गुनाह (पाप) से मोहब्बत कर तौबा (पश्चाताप) को और बड़े घरों से मोहब्बत कर छोटी कब्र को भुला देगी। मौलाना ने आगे कहा कि जब उम्मत ऐसा करने लगेग...