संतकबीरनगर, सितम्बर 21 -- संतकबीरनगर। यातायात पुलिस ने शनिवार को मौलाना आजाद इंटर कॉलेज खलीलाबाद में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। टीएसआई ने नियमों के बारें में जानकारी दी और विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। उन्होने कहाकि नाबालिग बच्चों को दो पहिया वाहन न चलाने दें, तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के बारे में बताया। इसके साथ ही अपने परिवार, रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने की अपील की। जो चालक बिना हेलमेट लगाकर वाहन चलाते पाए गए, उनको जागरूक करते हुए छोड़ा। साथ ही हिदायत भी दिया कि आपका जीवन अमूल्य है, इसे व्यर्थ न गवाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...