गोरखपुर, नवम्बर 11 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. सैय्यद जमाल ने कहा कि मौलाना आजाद ने गांधी और नेहरू की सोच का संतुलन बनाते हुए शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए। उन्होंने यूजीसी, आईआईटी, वेज्ञानिक संस्थाओं, साहित्य अकादमी, ललित कला अकादमी, संगीत नाटक अकादमी और अन्य संस्थाओं की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. रत्नेश ठाकुर भट्ट, अनवर हुसैन, प्रेम प्रकाश तिवारी, संतोष प्रताप सिंह, सैय्यद अल्ताफ हुसैन, राजकुमार पासवान, जलालउद्दीन, शैलेन्द्र चौहान, मोहित साहनी, राशिद कलीम अंसारी, दुर्गेश निषाद, रजई निराला, अशोक प्रजापति व अरशद मलिक आदि नेताओं ने मौलाना आज़ाद के जन्मदिवस पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद...