गाज़ियाबाद, मई 23 -- गाजियाबाद, संवाददाता। एचएलएम क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे हरबंस लाल मिगलानी क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब ने टीएनएम को 38 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। शानदार खेल के लिए निमित्त को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब 37.1 ओवर में 211 रन बनाए। प्रशांत ने सबसे ज्यादा 44 रन, आर्यन ने 40 रन का योगदान दिया। तनय सिंह को चार विकेट और कार्तिक को दो विकेट मिला। इसके जवाब में खेलते हुए टीएनएम क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 36.2 ओवर में 173 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। इंजमाम ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। निमित्त गुप्ता ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्ता...