गाज़ियाबाद, मई 10 -- गाजियाबाद, संवाददाता। एचएलएम क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे प्रथम हरबंस लाल मिगलानी टूर्नामेंट में शनिवार को हुए मैच में मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब ने 55 रन से जीत दर्ज कर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके लिए उसने एम टेन क्रिकेट एकेडमी को परास्त किया। मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में छह विकेट पर 280 रन का स्कोर बनाया। पार्थ गोस्वामी ने सबसे ज्यादा 85 रन ,विषेक कुमार ने 53 रन और समर्थ ने 41 रन बनाए। अर्शवीर सिंह को दो विकेट और गौरव को भी दो विकेट प्राप्त हुआ।इसके जवाब में मैदान पर खेलने उतरी एम टेन क्रिकेट एकेडमी की टीम 30.1 ओवर ने 225 रन पर ही आउट हो गई। निखिल ने 111 रन और तुषार ने 42 रन की शानदार पारी खेली टीम को जीत नहीं दिला सके। 85 रन की अहम पारी खेलने के लिए पार्थ गोस्वामी को मैन...