गाज़ियाबाद, फरवरी 22 -- गाजियाबाद, संवाददाता। एचएलएम ग्राउंड में खेले जा रहे प्रथम हरबंस लाल मिगलानी ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब ने अल्फा क्रिकेट एकेडमी को पांच विकेट से हरा दिया। मैच में शिवांक शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट के तीसरे लीग मैच में टॉस जीतकर मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब ने पहले अल्फा क्रिकेट एकेडमी को बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए अल्फा क्रिकेट एकेडमी की टीम 31.1 ओवर में 142 रन बनाकर सिमट गई। उसकी तरह से देव चौधरी ने सबसे ज्यादा 45 रन, स्वर्णिम वर्मा ने 24 और विनीत ने 22 रन का योगदान दिया। विरोधी टीम की तरफ से रेवंत ने दो विकेट और शिवांक शर्मा ने दो विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य के जवाब में उतरी मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब ने 17.5 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 1...