दरभंगा, नवम्बर 12 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। मिल्लत कॉलेज में आईक्यूएसी के तत्वावधान में भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. सिद्धार्थ शंकर सिंह ने कहा कि मौलाना आजाद की स्पष्ट सोच थी कि देश के विकास के लिए सभी नागरिकों का शिक्षित होना जरूरी है। उन्होंने मौलाना आजाद के देशभक्ति तथा शिक्षा एवं शिक्षण संस्थानों के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हुए लोगों को उनसे प्रेरणा लेने की अपील करते हुए कहा कि मौलाना आजाद की देशभक्ति तथा राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका सदैव प्रेरित करती रहेगी। मुख्य वक्ता लनामिवि के पूर्व उर्दू विभागाध्यक्ष प्रो. शाकिर खलीक ने कहा कि मौलाना आजाद भारतीय सभ्यता-संस्कृति के उन्नायक थे और विज्ञान एवं तकनीकी...