सिमडेगा, नवम्बर 11 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया के द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महान शिक्षाविद् और भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद साहब की जीवनी एवं उनके शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में सेंट्रल अंजुमन के सदर मो.ग्यास, जमीअत उलेमा के सदर मौलाना मिन्हाज रहमानी तथा अन्य गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर शिक्षा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूकता करने के साथ अबुल कलाम आज़ाद साहब के आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया गया। मौके पर स्कूली बच्चों के द्वारा भाषण, देशभक्ति गीत आदि प्रस्तुत किए गए। मौके पर खैरान टोली अंजुमन के सदर मोहम्मद लुकमान सहित, हाजी शहजादा प्रिंस, हा...