रांची, नवम्बर 11 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। भारत रत्न एवं प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की 137वीं जयंती पर मंगलवार को अंजुमन के रहमानिया मुसाफिरखाना, मौलाना आजाद ह्यूमन इनिशिएटिव और चिश्तिया नगर फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंद स्कूली व मदरसा के बच्चों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। अंजुमन के पूर्व अध्यक्ष इबरार अहमद ने कहा कि यह भारत की गंगा-जमुनी तहजीब की एक अनुपम मिसाल थी, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। कहा, आज जरूरत है कि मौलाना के आदर्शों और शिक्षा के प्रति उनके संघर्षों को गति दी जाए, ताकि अज्ञानता का अंत हो और लोग ज्ञान से लाभान्वित हो सकें। मिल्लत पंचायत, पत्थलकुदवा के जावेद अहमद, साजिद उमर, शहजाद बबलू, इंजीनियर फारूक, मोहम्मद राजन, मोहम्मद इरफान, छोटू एवं मोहम्मद अख्तर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...