रांची, नवम्बर 11 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। सर्व इंडिया ग्र्रुप की ओर से मौलाना आजाद डे पर एक्स एमएलसी अमानत अली और डॉ अबू रेहान को मौलाना आजाद अवार्ड से नवाजा जाएगा। यह घोषणा कर्बला चौक गुलशन मैरेज हॉल में आयोजित कार्यक्रम में संस्था की ओर से किया गया। सर्व इंडिया ग्रुप ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड हर साल अबुल कलाम आजाद की जयंती पर देने की घोषणा की गई। इससे पहले सर्व इंडिया की ओर से भाषण व क्विज प्रतियोगिता हुई। लगभग 15 स्कूल के 400 छात्र-छात्राओं ने इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया। दो कैटेगरी में प्रोग्राम प्राइमरी और सेकेंडरी लेवल पर बांटा गया था। प्राइमरी लेवल पर शाहिद फातिमा पैरामाउंट स्कूल प्रथम, शगुफ्ता परवीन सेकेंड और जैनब परवीन तीसरे स्थान पर रही। सेकेंडरी लेवल पर प्रथम स्थान आतिक फिरदौस, रयान अमीन द्वितीय एवं आमदनी नाज तृतीय स्थान ...