सीवान, जनवरी 11 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के बड़हरिया गोपालगंज मुख्यमार्ग स्थित शमशिया तेगिया मदरसा के संस्थापक हजरत अल्लामा मौलाना अब्दुल अजीज खान रहमतुल्लाह अल्ले का 9 वा उर्सपाक धूमधाम के साथ मनाया गया। हजरत अजीज खान के पुत्र हजरत अल्लामा मौलाना अकील खान मिशबाही की अध्यक्षता में हजरत मौलाना अजीज खान के मुर्गिया टोला मकान से सैकड़ो की संख्या मे उनके मुरीद व अक़ीदतमंद जुलूस निकालकर चादर शरीफ लेकर नारे अहले सुन्नत मुहसीने बिहार की नारों को लगते हुए मुर्गीया टोला होते हुए ब्लॉक रोड थाना चौक होते हुए पुरानी बजार से होते हुए मदरसा जमीया शमशीया के प्रांगण मे मौलाना अजीज खान के मजार शरीफ पर पहुंचे। मौके पर मौलाना वाशी अहमद, मौलाना रहमत अली, मौलाना बेदम सिवानी, मौलाना हारून रशीद, मौलाना हबीब, मुफ़्ती अहमद राजा, हाफ़िज़ सद्दाम खान, सहित हजरत क...