पाकुड़, फरवरी 11 -- हिरणपुर। प्रखंड के हाथकाठी स्थित बदरूल हुदा लील बनीन वल बनात मदरसा प्रांगण में सोमवार देर शाम एक दिवसीय जलसा का आयोजन किया गया। जलसा में प्रधान वक्ता के रूप में इटावा उत्तरप्रदेश से आये जरजिस चतुर्वेदी व पश्चिम बंगाल के मालदा से आये सैफुल इस्लाम चतुर्वेदी शामिल हुए। जलसे में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी थी। जलसे में प्रधान वक्ता मौलाना जरजिस ने तकरीर पेश की। इसमें उन्होंने सभी को बुराई से बचने और नेक नियति से जीवन बसर करने की सीख दी। उन्होंने ये भी कहा है कि अपने सभी बुरे कर्मों का हिसाब देना होगा जिसे हमेशा याद रखें। मौलाना सैफुल इस्लाम ने कहा कि शिक्षा के बिना जिंदगी अंधकारमय है। उन्होंने पांच वक्त का नमाज पढ़ने की बात कही। आगे कहा कि आज के समय में अपने घर, परिवार, समाज और मुल्क के बारे में सबको सोंचने की जरूरत है। साथ ही ...