संभल, अगस्त 9 -- शुक्रवार दोपहर बहजोई रोड स्थित मौलागढ़ पुलिया के नीचे नाले से एक सड़ा-गला शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव की हालत बेहद खराब थी और पहचान करना संभव नहीं हो सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे बहजोई रोड पर लंबा जाम लग गया। जानकारी के अनुसार, मौलागढ़ ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा नाले की सफाई करवाई जा रही थी। सफाई के दौरान पुलिया के नीचे एक अज्ञात शव पड़ा मिला, जिसे देखकर सफाई कर्मचारी घबरा गए। उन्होंने तुरंत इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव को जानकारी दी, जिन्होंने मामले की सूचना थाना प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और घटनास्थल की जांच शुरू की। कुछ ही देर बाद क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज...