संभल, जून 12 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव मौलागढ़ में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार की शाम मौत हो गई। विवाहिता के मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज की खातिर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ दहेज हत्या में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव सहसा निवासी आशाराम पुत्र लाखनराम उसकी पुत्री नीरज का विवाह लगभग 3 वर्ष पूर्व शोभित पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम मौलागढ़ से हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद से ही नीरज को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। पुत्री का जेठ रविन्द्र कुमार, भीम रत्न उर्फ बंटी, पति शोभित, सास राममुली, जेठानी कंचन पत्नी रवीन्द्र कुमार व वर्षा पत्नी भीमरत्न उर्फ बंटी व दो ननद दहेज के लिए परेशान व मारपीट करते थे। नीरज ने ससुराल वालों से कई बार शिकायत की पर क...