संभल, मई 31 -- मौलागढ़ स्थित शिव मंदिर रोड पर गुरुवार को राजेश कुमार गौतम के घर सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। हादसे में झुलसे दूल्हे के बड़े भाई विवेक गौतम की हालत में अब सुधार है, जबकि शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। विवेक की शादी टल गई है। इस घटना के बाद पड़ोसी विनीत सैनी की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद समेत आठ-दस अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरुवार सुबह 9:30 बजे राजेश कुमार गौतम के घर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शादी से ठीक पहले मढ़े (मंडप) की दावत के दौरान गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घर के बाहर बनी दुकानों में रखे पेट्रोल-डीजल जैसे ज्वलनशील रसायनों से भरे ड्रमों ने आग को और भड़का दिया। इसी दौरान घर में मौ...