दरभंगा, दिसम्बर 15 -- दरभंगा। मब्बी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक मौलागंज मोहल्ले में शनिवार की रात संदिग्ध स्थिति में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मनोज महतो के पुत्र साजन कुमार (20) के रूप में हुई है। साजन का शव उसके मकान के बाहर एक कोने में रविवार को मिला। साजन का घर ग्रामीण सड़क के पश्चिम में तथा दलान सड़क के पूरब में है। रात को साजन अपने दलान में सोया हुआ था, जबकि सुबह में उसका शव घर के बाहर मिला। उसकी बाईं आंख के ऊपर जख्म का निशान था। कान से भी खून निकल रहा था। परिजन साजन की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना था कि रात में साजन की हत्या कर शव को घर के पास फेंक दिया गया है। साजन की मौत की खबर गांव में फैलते ही सनसनी मच गई। दर्जनों की संख्या में ग्रामीण वहां जुट गए। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रौशन कुमार दल-बल के साथ मौक...