लखीमपुरखीरी, नवम्बर 10 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र के कस्बा रोशननगर में रविवार से मौलवी साहब बाबा का सालाना उर्स शुरू हो गया। पहले दिन बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने मजार पर पहुंचकर चादरपोशी की और मन्नतें मांगीं। उर्स की शुरुआत के साथ ही मजार परिसर और आसपास का इलाका भक्तिभाव और कौमी एकता के माहौल से सराबोर हो गया। यह चार दिवसीय उर्स 12 नवंबर तक चलेगा। उर्स मेले में दूर-दूर से आए दुकानदारों ने खिलौनों, चूड़ियों, इत्र, मिठाई और सजावटी सामान की दुकानें सजाई हैं। वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले अन्य खेल-खिलौने भी लगाए गए हैं, जिससे पूरे इलाके में रौनक छा गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मौलबी साहब बाबा का उर्स हर साल आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश देता है, जिसे देखने आस-पास के गांवों और शहरों से भी भारी संख्या में लोग आते हैं।

हिंदी हिन्दुस...