अलीगढ़, अक्टूबर 30 -- अलीगढ़ के गांव बुलाकगढ़ी और भगवानपुर में छह दिन पहले मंदिरों की दीवारों पर आई लव मोहम्मद के नारे लिखने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक कथावाचक शामिल है। पूर्व में आरोपियों का मौलवी पक्ष से विवाद हुआ था, जिसमें मुकदमे हुए। उसी मुकदमे में समझौते का दबाव बनाने व मौलवी पक्ष को फंसाने की रचते हुए आरोपियों ने यह कृत्य किया। इनके पास स्प्रे कैन भी बरामद हुआ है। एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में टीमें लगी हुई हैं। गांव बुलाकगढ़ी के तीन और भगवानपुर के दो मंदिरों में 24 अक्टूबर की रात को यह नारे लिखे गए थे। इसे लेकर करणी सेना, बजरंग दल और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था। मामले में करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. ज्ञानेंद्र सिंह चौहान की ओर से आठ लोगों के ख...