नई दिल्ली, फरवरी 19 -- भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने हाल ही में अपनी बहुधार्मिक परवरिश और गौरवशाली सैन्य करियर को लेकर खुलकर चर्चा की। उन्होंने अपने धार्मिक विश्वास, सेना में समावेशी माहौल और अपने जीवन के प्रेरणास्रोतों पर भी बात की। जनरल द्विवेदी ने बताया कि जब वह जम्मू-कश्मीर राइफल्स की 18वीं बटालियन में शामिल हुए थे, तो वहां एक ही छत के नीचे मस्जिद, गुरुद्वारा, दुर्गा माता मंदिर और महाकाल मंदिर स्थित थे। यह उनके लिए सर्वधर्म समभाव की सीख का महत्वपूर्ण हिस्सा बना। एएनआई को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मैं बहुधार्मिक हूं। जब मैंने सेना जॉइन की, तो मेरे बटालियन में सभी धर्मों के लोग थे। वहां मेरे सूबेदार मेजर एक मौलवी थे, लेकिन वह बिना किसी हिचकिचाहट के दुर्गा माता की पूजा भी करते थे। यही हमारे बटालियन की खासियत थी-...