बरेली, सितम्बर 22 -- मौर्य विकास संस्था की तरफ से स्टेडियम रोड स्थित सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य, विशिष्ट अतिथि विधायक संजीव अग्रवाल रहे। समारोह में सभी तहसीलों से युवा-युवतियां शामिल हुए। मुख्य अतिथि बहोरन लाल मौर्य ने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवक हमारे देश का भविष्य हैं और किसी भी सेवा विभाग में जाएंगे। विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि यह युवा हमारे देश की मजबूत नींव हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता राममूर्ति लाल मौर्य और संचालन राजेश मौर्य ने किया। इस मौके पर शिशुपाल मौर्य, नत्थू लाल मौर्य, कृष्णपाल मौर्य समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...