रुद्रपुर, दिसम्बर 26 -- रुद्रपुर। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर के तत्वाधान में सीनियर पुरुष वर्ग की जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को मौर्य क्रिकेट अकादमी और एमेनिटी पब्लिक स्कूल के बीच मैच खेला गया। इसमें मौर्य क्रिकेट अकादमी ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिवम शर्मा को मिला। यह मैच एमेनिटी स्पोर्ट्स ग्राउंड में हुआ। आयोजक समिति ने बताया कि शनिवार को एमेनिटि स्पोर्ट्स ग्राउंड पर रूबल क्रिकेट अकादमी बाजपुर और किंग्सफोर्ड क्रिकेट अकादमी के बीच मैच खेला जाएगा। अंपायर राजेंद्र सिंह और जेपी सिंह रहे। यहां बलवंत सिंह, जिला उपाध्यक्ष गौरव तिवारी, आफताब आलम, सुनील यादव, इंद्र नीलकर, तरुण सकलानी, शमशेर मांडिला रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...