मुजफ्फरपुर, जुलाई 25 -- मुजफ्फरपुर। आरपीएफ मुजफ्फरपुर ने भगवानपुर स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस से उतरे यात्री सरोज कुमार के पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। सरोज वैशाली के गोरौल थाना क्षेत्र के इस्लामपुर का रहने वाला है। वह गोरखपुर से शराब की खेप ला रहा था। उसके पास से आरपीएफ ने 50 पीस टेट्रा पैक और दो बोतल विदेशी शराब जब्त की है। प्रारंभिक छानबीन के बाद उसे रेल थाना मुजफ्फरपुर के हवाले आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है। इसकी पुष्टि इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने की। बताया कि गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक विपिन कुमार, उप निरीक्षक चंद्र शेखर सिंह व आरक्षी धर्मेंद्र कुमार मौर्या शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...