सीवान, नवम्बर 11 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर संचालित गोरखपुर जंक्शन से सम्बलपुर को जाने वाली ट्रेन नंबर 15028 मौर्य एक्सप्रेस की बोगी से सोमवार को टास्क टीम रेलवे सुरक्षा बल भटनी व सीवान द्वारा शराब की खेप बरामद की गयी है। इस मामले में कुल तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों में समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितरबारपुर निवासी मुकेश कुमार के अलावे सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के दो नाबालिग शामिल हैं। सभी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी, सहायक सुरक्षा आयुक्त छपरा व स्थानीय प्रभारी निरीक्षक सुबाष चंद्र यादव के निर्देश पर ट्रेन एस्कॉर्ट कम्पनी गोरखपुर पूर्व, भटनी टास्क टीम रेलवे सुरक्षा बल व स्थानीय आरपीएफ टास्क टीम द्वारा जीरादेई-सीवान के ब...