छपरा, अक्टूबर 10 -- छपरा। छपरा-सीवान रेलखंड पर चलाए गए विशेष टिकट जांच अभियान में शुक्रवार को करीब 200 बिना टिकट यात्री पकड़े गए। मौर्य एक्सप्रेस (गोरखपुर-संबलपुर) और बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट (दरभंगा-नई दिल्ली) ट्रेनों में टिकट जांच के दौरान बिना टिकट यात्रियों से लगभग 1 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। यह अभियान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पीसी जायसवाल के निर्देश पर एसीएम पशुपतिनाथ मिश्रा के नेतृत्व में चलाया गया। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रियों में हड़कंप मच गया। छपरा जंक्शन, एकमा समेत अन्य स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर भीड़ बढ़ गई। इस अभियान में छपरा और गोरखपुर के टीटीई, सीसीएस स्क्वाड, और आईसीपी छपरा टीम की सहभागिता रही। टिकट बनाने के कार्य में अमित कुमार व सैयद अख्तर आदि शामिल थे। सारनाथ एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में भी यात्रियों की भीड़ ...