पलामू, सितम्बर 23 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पांकी विधानसभा क्षेत्र के लेस्लीगंज प्रखंड मुख्यालय में स्थित मौर्या फार्म हाउस में सोमवार को दुर्गा पूजा महोत्सव का विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने शुभारंभ किया। उन्होंने पत्नी के साथ चंडी पाठ अनुष्ठान में बैठकर श्रद्धालुओं के साथ मां दुर्गा की की पूजा-अर्चना की और अपने परिवार और समग्र समाज के लिए सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। मां दुर्गा से विधायक ने क्षेत्र की उन्नति, खुशहाली और समाज में आपसी भाईचारे के लिए भी प्रार्थना की। विधायक ने कहा कि नवरात्रि का पर्व शक्ति, भक्ति और समर्पण का प्रतीक है। यह सिखाता है कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है। इसी शक्ति के कारण पूरा समाज नवरात्र में भक्ति के साथ माता जगदंबे की आराधना करता है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से इस पावन पर्व पर एकजुट होकर ...