उन्नाव, जून 13 -- हिलौली, संवाददाता। मौरावां के अहेसा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां गुरुवार शाम युवक की शराब पीने के बाद हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक शराब का आदी था और पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पेट से 150 एमएल शराब बरामद हुई। डॉक्टर ने जांच के लिए विसरा सुरक्षित रख लिया है। भाई ने आरोप लगाया कि शराब पीने से मौत हुई है। हालांकि, अफसर इससे इनकार कर रहे हैं। थाना क्षेत्र के अहेसा गांव के रहने वाले भगानेलाल का 32 वर्षीय बेटा कमलेश भट्ठे पर मजदूरी करता था। चाचा रामविलास ने बताया कि शराब पीने का लती था। बीते कई दिनों से वह बीमार चल रहा था। गुरुवार को उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे कालूखेड़ा गांव स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद डॉक्टर ने उसे लखन...