उन्नाव, जनवरी 3 -- उन्नाव। मौरावां थाना क्षेत्र के वलिया गांव में शनिवार सुबह हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रास केस दर्ज किया गया है। हालांकि, आपका अखबार 'हिन्दुस्तान' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के अनुसार, गांव में किसी मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई थी, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठी। आरोप है कि दबंग पिंटू और उसके साथियों ने एक ही परिवार की महिलाओं और बच्चों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में दीपा, नीलम, चंद्रावती व आराधना समेत कई महिलाएं और बच्चे घायल हो गए। घटना का करीब 16 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता ...