उन्नाव, नवम्बर 15 -- हिलौली। मौरावां थाना में तैनात चौकीदार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस ने जांच के बाद परिजनों को सूचना देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित कराया गया है। मृतक की मां ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। महारानीखेड़ा गांव निवासी 25 वर्षीय बृजपाल पुत्र स्व. रामसजीवन मौरावां थाना में चौकीदार था। बताया जा रहा है कि रात को घर में रखा कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर उसे सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पहुंची मां सरजू देई ने कहा कि शुक्रवार शाम दिल्ली के खजूरी बाग निवासी ब...