उन्नाव, जुलाई 14 -- उन्नाव, वरिष्ठ संवाददाता। मौरांवा और बक्सर में बाईपास बनाने के लिए भेजे गए प्रस्ताव पर उच्चाधिकारियों ने कुछ कमियां निकालकर आपत्ति लगाई है। इन्हें दूर करने के लिए लोक निर्माण विभाग सक्रिय हो गया है। इसी माह कमियां दूर करके संशोधित स्टीमेट उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि रास्ते में बिजली के पोल और हरे पेड़ आ रहे हैं। इन्हें शिफ्ट करने और और पेड़ों के बदले पौधे लगाने पर आने वाले खर्च का स्टीमेट लगाने को कहा गया है। साथ ही, कितनी जमीन अधिग्रहीत करने का ब्योरा भी शामिल करने को कहा गया है। मौरांवा में आबादी क्षेत्र में 2600 मीटर बाईपास प्रस्तावित है। यह दो स्टेट हाईवे को आपस में जोड़ेगा। इसकी प्रस्तावित लागत 22 करोड़ 30 लाख रुपये है। यहां प्रतिदिन करीब 15000 वाहन गुजरते हैं। फतेहपुर, लखनऊ के अलावा रायबरेली जि...