चम्पावत, जून 14 -- चम्पावत। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार पीएलवी अधिकार मित्र दीपक प्रसाद एवं हेमा थ्वाल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मौराड़ी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। प्रधानाचार्य केएस बोहरा की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में छात्र छात्राओं को निशुल्क कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी और नालसा हेल्प लाइन नंबर 15100 की जानकारी दी। साथ ही बढ़ते साइबर क्राइम एवं राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं आपदा पीड़ितों के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...