चम्पावत, नवम्बर 24 -- चम्पावत, संवाददाता। चम्पावत के मौराड़ी ग्राम पंचायत में संपर्क मार्ग की कमी से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने द्वारलेख तोक तक सीसी मार्ग बनाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने कृषि मंडी उत्पादन समिति अध्यक्ष को ज्ञापन भेजा है। मौराड़ी की ग्राम प्रधान विमला देवी, दुर्गादत्त भट्ट, मोहन चंद्र, केशव दत्त आदि का कहना है कि ग्राम पंचायत का द्वारलेख तोक आज भी सीसी संपर्क मार्ग से नहीं जुड़ पाया है। जिससे यहां रहने वाले 15 से 20 परिवारों के लोगों को उबड़ खाबड़ रास्तों से होकर जाना पड़ता है। विशेषकर बुजुर्गो, महिलाओं और स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि द्वारलेख तोक के अलावा गांव के अन्य तोकों में भी संपर्क मार्गो का बेहद अभाव है। इस संबंध में ग्रामीणों ने ...