लखनऊ, मार्च 17 -- बंथरा कोतवाली में ट्रांसपोर्टर देवेंद्र ने 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप केजीएफ फर्म संचालक रामेश्वर और उसके तीन साथियों पर है। उन्होंने देवेंद्र को पार्टनर बनाने और सस्ते दाम में मौरंग दिलाने का झांसा दिया था। भटगांव निवासी देवेंद्र का कटि बगिया के पास दफ्तर है। पीड़ित के ऑफिस में रामेश्वर, मो. गुलहसन, खलील अहमद और विशंभर आते थे। बातचीत में आरोपित ने बताया कि वह केजीएफ के नाम से फर्म चलाता है, जिसके जरिए मौरंग खदान का काम करता है। रामेश्वर ने देवेंद्र से कहा था कि खनन का पट्टा मिल रहा है, जिसके लिए रुपये की जरूरत है। देवेंद्र के रुपये लगाने पर उसे सस्ते दाम में मौरंग देने की बात भी आरोपित ने कही थी। करीब 22 लाख रुपये लेने के बाद रामेश्वर और उसके साथियों का व्यवहार बदल गया। देवेंद्र के रुपये वापस...