बांदा, जून 14 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा में नो इंट्री खुलने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौरंग लोड तेज रफ्तार लोडर ने दो बाइकों में टक्कर मारते हुए निकल गई। एक बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। चार घायल हैं। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। बिसंडा थानाक्षेत्र के अधरोरी गांव निवासी 41 वर्षीय कामता अपने एक अन्य साथी के साथ अतर्रा से सामान खरीदकर बाइक से गांव लौट रहा था। बांदा की तरफ से आ अतर्रा जा रही मौरंग लोड तेज रफ्तार लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों सड़क पर गिर पड़े। भागने के दौरान लोडर ने सामने से दूसरी बाइक को भी टक्कर मारी। इससे दूसरी बाइक पर सवार चुनवाद, अरविंद तथा आदित्य कुशवाहा भी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही कामता को मृत घोषित कर दिया। चार घाय...