बांदा, अप्रैल 27 -- बांदा। संवाददाता मौरंग लोड ट्रक युवती और भैंस को कुचलते हुए भाग गया। दोनों की मौत हो गई। मृतका के घरवालों की तहरीर पर अज्ञात ट्रक के ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जसपुरा थानाक्षेत्र के कुम्हरियाडेरा निवासी 36 वर्षीय भूरी पत्नी बिंदगोपाल शुक्रवार शाम भैंस चराकर घर लौट रही थी। मौरंग लोड तेज रफ्तार ट्रक ने भूरी और उसकी भैंस को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक समेत ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। करीब दो घंटे तक मुख्य मार्ग पर जाम लगाए रखे रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस किसी तरह समझा-बुझाकर आक्रोशितों को शांत करा पाई, तब जाकर जाम खुला। जसपुरा थाने में अज्ञात ट्रक के ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...