बांदा, दिसम्बर 28 -- बांदा। संवाददाता मौरंग लेने खदान गया ट्रक चालक सर्दी लगने से अकड़ गया। उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालेा में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कानपुर नगर के घाटमपुर क्षेत्र के दीपाउसी गांव निवासी 50वर्षीय राजबहादुर निषाद पुत्र रामरतन ट्रक चलाता था। वह अपने खलासी परमेश्वर के साथ रविवार की शाम मौरंग लेने पड़़ोहरा खदान आया था। वह खदान में पहुंचा ही था कि सर्दी ने उसे जकड़ लिया। वह बैरियर में जल रहे अलाव के समीप बैठ गया। कुछ देर के बाद वह अकड़ गया। लोगो ने देखा तो रजाई कंबल से उसे उढाया। मामले की जानकारी एंबुलेस को दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेस उसे उठाकर सीएचसी जसपुरा ले गई। जहां डॉक्टरो ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। खलासी पर...