बांदा, जून 23 -- यूपी के बांदा में मौरंग लदे ट्रक को सीज करने पर एसडीएम नरैनी की गाड़ी पर हथियारों से लैस हमलावरों ने हमला बोल दिया। रविवार आधी रात एसडीएम को हथियारबंद लोगों ने रोका और गाली-गलौज करते हुए गाड़ी पलटाने की कोशिश की। जान से मारने की धमकी दी और ट्रक छोड़ने का दबाव बनाया। ड्राइवर ने बचाने की कोशिश की तो उस पर भी हमला कर दिया। गिरवां थाने की पुलिस जब तक पहुंचती, हमलावर भाग निकले। इसी मामले में सोमवार दोपहर विधायक द्वारा थप्पड़ मारने की सूचना वायरल होने लगी, जिसे विधायक ने गलत बताया है। हालांकि विधायक ने माना कि उन्होंने ट्रक पकड़ने पर एसडीएम को डांटा था। एसडीएम के चालक की तहरीर पर चार नामजद और 25-30 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एसडीएम नरैनी अमित शुक्ला के सरकारी ड्राइवर महवा निवासी कामता प्रसाद मिश्रा द्वारा दर...