उन्नाव, जून 22 -- सुमेरपुर। बिहार थाना क्षेत्र के सुमेरपुर बक्सर मार्ग पर मनिकापुर गांव के पास रविवार अलसुबह सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त पहले से खड़े ट्रक को बचाने के चक्कर में मौरंग लदा ट्रक रोड किनारे फंस गया। ट्रक फंसने के बाद घंटों जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि स्थानीय पुलिस की सूझबूझ से छोटे वाहनों को किसी परेशानी का सामना नही करना पड़ा। सुमेरपुर बक्सर मार्ग पर मनिकापुर गांव के पास शुक्रवार को दो ट्रक की टक्कर में एक क्षतिग्रस्त हो गया था। क्षतिग्रस्त ट्रक शुक्रवार से रोड किनारे ही खड़ा था। रविवार अलसुबह खडे़ क्षतिग्रस्त ट्रक को बचाने के चक्कर में मौरंग लदा ट्रक दूसरी तरफ रोड किनारे फंस गया। जिससे रात दो से लेकर सुबह आठ बजे तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। करीब 2 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। ट्रक को निकलवाने के लिए पुलिस घंटों कड़ी म...