बांदा, अक्टूबर 12 -- बांदा, संवाददाता। बाइक पर निमंत्रण जा रहे बाइक सवारों को रविवार देर शाम मौरंग से ओवरलोड ट्रैक्टर -ट्राली ने टक्कर मार दी। बाइक पर सवार चाचा-भतीजे समेत तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी में तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। ट्रैक्टर व ट्राली छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। बबेरू थाना क्षेत्र के ग्राम परसोली गांव निवासी 55 वर्षीय रामप्रताप यादव अपने भतीजे रामजस यादव (30)पुत्र नेता तथा सुरेश यादव (22) पुत्र रामशरण रविवार को देर शाम एक ही बाइक में बैठकर कर अपने गांव से कमासिन थाना क्षेत्र के ग्राम बीरा निवासी शिवसेवक यादव के यहां निमंत्रण में जा रहे थे। वे जैसे ही कमासिन-दांदौमार्ग पर कस्बे से एक किलोमीटर दूर महाविद्यालय के सामने पहुंचे तभी पछौंहा गांव की तरफ से आ रहे मौरंग से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली ने सामने से बाइ...